January 15, 2025

रतलाम / आदिवासी महा – आदोलन के पहले ही विधायक कमलेश्व डोडियार गिरफ्तार, सातरुंडा मे यात्रा को लेकर ट्रैफ़िक जाम (देखिये वीडियो)

aaa

रतलाम,11 दिसंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में आज होने वाले आदिवासी महा-आदोलन के पहले पुलिस ने सैलाना विधायक कमलेश्व डोडियार को गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन ने पहले ही आन्दोलनकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि बिना अनुमति के भीड एकत्रित करके यदि कोई कार्यक्रम किया जाता है तो कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के एक शासकीय चिकित्सक के साथ विवाद और इस विवाद के चलते बाप पार्टी के सैलाना विधायक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के विरोध में बुधवार 11 दिसम्बर को प्रस्तावित महाआन्दोलन को जिला प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था।

वही प्रशासन शहर के अंबेडकर ग्राउंड और पोलो ग्राउंड को लॉक कर दिया था जिसके बाद सैलाना विधायक कमलेश्व डोडियार ने अपने समर्थको बंजली हवाई पट्टी के पास एकत्रित करने की योजना बनाई। इस दौरान काफी सख्या में समर्थको के साथ कमलेश्व डोडियार अपने ऊपर दर्ज प्रकरण के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। जहा पुलिस ने विधायक कमलेश्व डोडियार सहित अन्य साथियो को गिरफ्तार कर लिया और सैलाना जेल भेज दिया।

रतलाम शहर में आज होने वाले आदिवासी महा-आदोलन के पहले पुलिस ने विधायक कमलेश्व डोडियार को गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन ने पहले ही आन्दोलनकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि बिना अनुमति के भीड एकत्रित करके यदि कोई कार्यक्रम किया जाता है तो कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रतलाम शहर में आज होने वाले आदिवासी महा-आदोलन के पहले पुलिस ने विधायक कमलेश्व डोडियार को गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन ने पहले ही आन्दोलनकारियों को यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि बिना अनुमति के भीड एकत्रित करके यदि कोई कार्यक्रम किया जाता है तो कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

सातरुंडा मे यात्रा को लेकर ट्रैफ़िक जाम
उक्त आंदोलन में जिले अलग अलग क्षेत्रों और गावो से पहुंचने वाले समर्थको पुलिस ने सातरुंडा नाके पर बेरिकेट लगाकर रोक दिया। जिसके बाद वहा मौजूद सैलाना कमलेश्व डोडियार समर्थको ने धरना देते हुए नारे बाजी शुरू कर दी। इस दौरान पूरा रोड जाम हो गया। जिससे अन्य सामान्य राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

You may have missed