mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Kidnapping/रतलाम/कोचिंग से घर के लिए निकली नाबालिग युवती हुई लापता ,अपहरण का मामला दर्ज

रतलाम,10 फरवरी(इ खबर टुडे)। बुधवार को शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने लापता युवती के परिजनों के बयान के आधार पर संदेही युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्जन कॉलेज के पीछे नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली एक नबालिग युवती प्रतिदिन के अनुसार नयागांव क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कोचिंग पढ़ने जाती थी। बुधवार को भी युवती निर्धारित समय पर अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन कोचिंग खत्म होने बाद युवती पुनः अपने घर नहीं पहुंची।

काफी समय इंतजार और खोजबीन करने के बाद भी जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन औद्योगिक थाना क्षेत्र पहुंचे और युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। वही परिजनों ने लखन नामक एक युवक की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संदेह की वही हमारी लड़की को अपहरण कर ले गया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर लखन के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button