January 17, 2025

All closed: दिल्ली में मिनी लॉकडाउन:जिम, सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज सब बंद

lock down

दिल्ली,28दिसम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केसों के चलते राज्य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही मेट्रो में 50 फीसदी लोगों को बैठने की ही अनुमति होगी। वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी। गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी। ऐसी ही तमाम बंदिशें दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लागू की हैं।

पूरी तरह से बंद

  • एक बार फिर से जिम पूरी तरह से बंद होंगे। इस दौरान किसी को जिम जाने की इजाजत नहीं होगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल भी बंद
  • दिल्ली के सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद। कम या अधिक क्षमता नहीं बल्कि पूरी तरह से ही सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है।
  • थिएटर, बैंक्वेट हाल, एंटरटेनमेंट पार्क भी बंद रहेंगे।

ऑड ईवन के आधार पर शॉपिंग मॉल

  • राजधानी दिल्ली के शॉपिंग मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर खुले रहेंगे।
    -दुकानें ऑड ईवन के आधार पर पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
  • हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही चलेगी।
    -रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे
    -होटल खुलेंगे।

मेट्रो और बस के लिए क्या होंगे नियम
-दिल्ली मेट्रो और बसों में सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे लेकिन स्टैंडिंग की इजाजत नहीं

  • सवारी, आरटीवी में 11 लोग ही सफर कर सकेंगे।
  • ऑटो, ई रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी- कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5

ऑफिस कौन जाएगा और कौन नहीं

  • दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ ही ऑफिस आएगा।
  • प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को ही आने की इजाजत होगी

स्कूल बंद
इस दौरान दिल्ली के सभी स्कूल बंद होंगे। हालांकि स्कूलों में पहले से ही छुटि्यां चल रही हैं। शादी और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत रहेगी।

कब लगता है येलो अलर्ट
लगातार दो दिनों तक कोरोना संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या फिर लगातार सात दिनों की अवधि के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें।

You may have missed