December 25, 2024

Land Fraud : पटवारी ने की लाखों की धोखाधडी,फर्जी तरीके से कराए गए जमीनों के नामान्तरण पर करवा दिया लाखों रु. का केसीसी लोन

fraud logo

रतलाम,14 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले के ताल कस्बे में पदस्थ पटवारी द्वारा की गई अनोखी धोखाधडी का मामला सामने आया है,जिसमें पटवारी ने फर्जी तरीके से कुछ ग्रामीणों की जमीनों को दूसरों के नाम पर नामान्तरण करवा दिया और इस फर्जी नामान्तरण के आधार पर बैैंक से करीब चालीस लाख रु. का केसीसी लोन भी निकलवा लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,जिले की ताल तहसील में पदस्थ पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी ने तहसील कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर जगदीश मालवीय (बलाई)के साथ मिलकर ग्राम केलूखेडा और सुरजना के कुछ किसानों की जमीनों का नामान्तरण अवैध तरीके से अन्य व्यक्तियों के नाम पर करवा दिया। अवैध तरीके से नामान्तरण करने के बाद इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैैंक से करीब 39 लाख रु. का केसीसी लोन भी निकलवा लिया। जिन किसानों की जमीनों का नामान्तरण किया गया था,उनकी शिकायत पर जांच की गई तो पता चला कि सारा खेल पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी का किया धरा है। जिले की बरखेडा पुलिस ने ताल राजस्व निरीक्षक दिनेश पिता दयाराम टोकरे 26 की रिपोर्ट पर पटवारी समेत कुल 9 व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधडी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के दो अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,आरोपी पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी ने ग्राम सुरजना के सूरजबाई पिता भामा,मांगू पिता भामा और मांगू पिता लक्ष्मण के नाम की जमीनों का नामान्तरण सुरजना निवासी समरथ पिता बग्गा जी 28 के नाम पर कर दिया। इसके लिए पटवारी ने तहसील कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर जगदीश मालवीय को अपने साथ मिलाया और राजस्व रेकार्ड मेंं हेरफेर कर जमीनों को समरथ के नाम पर दर्शा दिया। इसके बाद इन्ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जावरा स्थित इण्डसइण्ड बैैंक से नौ लाख का रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन भी स्वीकृत करवा लिया। स्वीकृत लोन में से आठ लाख अस्सी हजार रु. इन्हौने बैैंक खाते से निकाल कर बंटवारा भी कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पटवारी गोवर्धन लाल ओहरी,कम्प्यूटर आपरेटर,जगदीश मालवीय,रामेश्वर पाटीदार,रवि श्रीवास्तव और समरथ पिता बग्गा जी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इसी तरह पटवारी गोवर्धनलाल ने केलूखेडी निवासी रामा,बालू,शंकर,दरबार सिंह,बद्रीलाल,रोडीबाई,पेपाबाई तथा ग्राम शमीमाबाद के विष्णु पिता अमरसिंह, बेगम बी पति बाबर खां,आबिद खां,फिरोज खां,हुस्ना बी इत्यादि करीब चौदह लोगों की जमीनों का अवैध तरीके से नामान्तरण कर दिया और इण्डसइण्ड बैैंक से अन्य लोगों को करीब तीस लाख रु. का केसीसी लोन करवा दिया। पुलिस ने इस मामले में राजस्व निरीक्षकदिनेश टोकरे की रिपोर्ट पर पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी,रामेश्वर पाटीदार,रवि श्रीवास्तव,समरथ,कारूलाल गायरी,राजेन्द्र सिंह,माया बाई और श्यामाबाई के विरुद्ध भादवि की धारा 420,467,468,471 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ताल पुलिस ने इन दोनों प्रकरण के एक आरोपी समरथ पिता बग्गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी फरार है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds