October 12, 2024

Weather Report : 26 जनवरी के बाद और बढ़ेगी ठिठुरन, एमपी समेत आठ राज्यों में पांच डिग्री तक गिरेगा पारा

नई दिल्ली,25जनवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली समेत पूरे उत्तर और मध्य भारत में लोगों को अगले पांच दिनों तक ठंड की ठिठुरन से निजात नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में 26 जनवरी के बाद तेज शीतलहर चलने का अनुमान है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि बारिश के आसार तो नहीं हैं मगर सर्द हवाओं का दौर अभी चलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अब 2 फरवरी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और पश्चिमी विक्षोभ आगे पूर्व की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग के बयान के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में अगले पांच दिनों तक तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

25 और 26 जनवरी को पूर्वी भारत में सुबह और रात के समय हल्की से मध्यम धुंध रहेगी। वहीं, 28 से 30 जनवरी के बीच तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मैदानी इलाकों में सोमवार को सबसे कम तापमान सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस सप्ताह और बढ़ेगी ठिठुरन
राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री 14.8 सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक यलो अलर्ट जारी करते हुए सर्द दिन रहने की संभावना जताई है। वहीं, एक सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हवा में नमी का स्तर अधिक और पारा कम होने की वजह से सुबह सड़कों से लेकर हवाई पट्टी पर मध्यम स्तर तक का कोहरा छाया रहा। दृश्यता का स्तर 600 से 800 मीटर दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 74 से लेकर 100 फीसदी रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय हल्की धूप रही।

दिन में बादल छाए रहने की वजह से सूर्य देवता के दर्शन रुक-रुककर हुए। लोगों ने ठंड से बचने के लिए हीटर और अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए कड़ाके की ठंड के बीच यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। अगले तीन दिन के भीतर न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस लुढ़क सकता है।

You may have missed