sudden death/ निजी स्कूल में 13 वर्षीय बालिका की अचानक हुई मौत के मामले में मृतिका के परिजनो ने एसपी अभिषेक तिवारी से मिल कर सौंपा निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन
रतलाम,21फरवरी(इ खबर टुडे)।चार दिन पूर्व सैलाना रोड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी स्कूल में 13 वर्षीय बालिका की खेलने के दौरान अचानक हुई मौत के मामले में सोमवार को बालिका के परिजन एसपी अभिषेक तिवारी से मिले और निष्पक्ष जांच को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा ।
अक्षरा मूणत (परी) की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इस मामले में निष्पक्ष जांच की बात की है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 8 दिन में अवगत कराएं ताकि हम आगे की कार्रवाई कर सकें।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को सौपे गए ज्ञापन में परिजनों ने मांग की है कि मौत की जांच निष्पक्ष रूप से की जाए। परिजनों का कहना है कि हमने लाडली बिटिया को तो खो दिया लेकिन सच भी सामने आना चाहिए कि आखिर स्कूल में अक्षरा की मौत कैसे और किन हालात में हुई। हमें तो सच जानना है और सच तभी सामने आएगा, जब पुलिस निष्पक्षता पूर्वक जांच करेगी। यदि इस मामले में स्कूल प्रशासन की गलती है तो वह सबक ले और अन्य बच्चों के साथ ऐसी घटना ना घटे। इसके लिए सतर्क रहें।
यह हुई थी घटना
उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को अक्षरा मूणत (13 वर्ष) गुरु तेग बहादुर स्कूल गई थी और स्कूल स्टाफ ने सूचना दी कि आपकी बिटिया गिर गई है और उसे अस्पताल लाए हैं। अस्पताल में परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान अक्षरा के दादाजी अमृतलाल मूणत, पिता निखिल मूणत, विनोद मूणत, सुभाष मूणत, कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पारस भरगट सहित दर्जनों समाजजन मौजूद थे।