October 12, 2024

Mega Industrial Park : रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क (फेज-1) होगा विकसित, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार : वित्त मंत्री

रतलाम,09 मार्च(इ खबर टुडे)। वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने आज विधान सभा में दिए वर्ष 2022-23 के अपने बजट भाषण में बताया कि रतलाम शहर में नए औद्योगिक क्षेत्र के रूप में मेगा औद्योगिक पार्क विकसित किया जा रहा हैं। उन्होंने बजट में रतलाम सहित कुल 11 नवीन औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित किये है जो इस प्रकार है- भोपाल में बगरौदा एवं बैरसिया, सीहोर में बडियाखेडी एवं झिलेला, धार में तिलगारा, रतलाम में रतलाम शहर, मेगा औद्योगिक पार्क (फेज-1) तथा जावरा, नरसिंहपुर में नरसिंहपुर औद्योगिक क्षेत्र, कटनी में लमतरा तथा इन्दौर में मोहना औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे है।

शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम प्रवास के दौरान रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क विकसित करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष जून माह में उद्योग विभाग को 1400 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित भी कर दी गई है। इस भूमि पर म.प्र. औद्योगिक विकास निगम द्वारा औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा।

मेगा औद्योगिक पार्क में 25000 करोड़ से अधिक पूंजी का निवेश संभावित है। जिससे 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मेगा औद्योगिक पार्क रतलाम को फिर से मालवा का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यावसायिक केन्द्र बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। रतलाम में इसका विकास जामथुन, बिबड़ोद, जुलवानिया, पलसोड़ी, रामपुरिया, सरवनीखुर्द ग्रामों की भूमि पर किया जाएगा। इसमें टेक्सटाईल्स, लॉजिस्टीक एवं फार्मा जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

You may have missed