January 23, 2025

शहर में तीन दिवसीय मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग का मेगा कैंप आयोजित

dr

रतलाम,27 फरवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में तीन दिवसीय मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग का मेगा कैंप चल रहा है। इसमें समस्त व्यक्ति इस कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाएं ताकि प्रथमावस्था में ही पता चल सके और यह आगे बढ़ कर पहली स्थिति से केस दूसरे या तीसरे स्टेज तक ना जा सके और कैंसर की भयावह त्रासदियों को ना भुगते उक्त बात जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर गोपाल यादव तथा पद्मश्री डॉ लीला जोशी ने विशेष आग्रह कर रतलाम में आई इस स्क्रीनिंग वेन का लाभ उठाने की अपील की है।

मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर में टयूमर मार्कर जैसे सीए 125 कोमा पीएसए एएफ़पी सी ई ए पैप स्मीयर मैमोग्राफी चेस्ट x-ray ब्लड शुगर आदि की जांच की जा रही हैं आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को मोबाइल स्क्रीनिंग वैन जैन बाजना बस स्टैंड स्थित जैन स्कूल के पीछे बोहरा कब्रिस्तान के सामने सुविधा के लिए उपलब्ध रही।

कल दिनांक 28 फरवरी को अंतिम दिन यह सुविधायुक्त वेन स्टेडियम मार्केट पर उपलब्ध रहेगी। रतलाम की जनता से अपील की जाती है कि शहर में आई इस वेन का अधिकतम इस्तेमाल करें, खास तौर पर वे लोग जिनके परिजनों में कैंसर के लक्षण प्राप्त हुए हैं उन्हें भी अपनी स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करा लेनी चाहिए।

आयोजक अशोक अग्रवाल ने बताया कि इंदौर से मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीकृष्ण गर्ग पूर्व सचिव दीपक राव सिंघल, धामनोद से संस्था के प्रांताध्यक्ष अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पदाधिकारियों की टीम को लेकर उपस्थित हुए और आज दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कर उन्होंने किए जा रहे हैं कार्य की भरपूर सराहना की तथा सेवा में लगे स्वयंसेवकों का अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया। आयोजित इन कैंप के पहले दिन जिन लोगों ने अपनी जांचें करवाई थी उनमें कैंसर के लक्षण नहीं पाए गए।

You may have missed