May 15, 2024

Railway MP meeting : रतलाम रेल मंडल के सांसदो के साथ पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक की बैठक,रेल मंडल की उपलब्धिया बताई

रतलाम,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं सांसदों के साथ बैठक का आयोजन मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में शुक्रवार को संपन्‍न हुआ।

बैठक की शुरूआत अतिथियों के स्‍वागत से हुई तथा उसके उपरांत पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने स्‍वागत उद्बोधन में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया । अतिथियों द्वारा सर्वसम्‍मति से रतलाम-झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर को बैठक का अध्‍यक्ष चुना गया तथा तथा बैठक का आयोजन गुमान सिंह डामोर की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुआ।

सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से रतलाम मंडल की उपलब्धियों सहित संरक्षा, सुरक्षा एवं अधोसंरचनात्‍मक विकास के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों को बताया गया।

सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने रतलाम मंडल द्वारा संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा, अधोसंरचनात्‍मक विकास से संबंधित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को की सराहना की तथा कहा कि इस वर्ष बजट में रतलाम मंडल को 2200 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है जो अभी तक रिकॉर्ड है तथा आशा करते हैं कि मंडल द्वारा प्राप्‍त बजट का अच्‍छी तरह उपयोग किया जाएगा।

सांसदों द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्‍न मुद्दों जैसे- नीमच-रतलाम खंड एवं इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड का दोहरीकरण, इंदौर दाहोद नई रेल लाइन, महू सनावद आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्रता से पूरा करने, नीमच बड़ी सादड़ी एवं रतलाम बांसवाड़ा नई रेल लाइन पर विशेष ध्‍यान देने, उज्‍जैन में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान का निर्माण कार्य की शुरूआत करने, उज्‍जैन एवं इंदौर स्‍टेशन के पुनर्विकास कार्य को शीघ्रता से करने, रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद के साथ उज्‍जैन-फतेहाबाद खंड का दोहरीकरण करने, कोटा नागदा मेमू ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने, भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस में सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बे बढ़ाने, उज्‍जैन स्‍टेशन के पास गदा पुलिया के पास नया अंडर ब्रिज का निर्माण करने, बामनिया स्‍टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करने, मेघनगर सहित अन्‍य स्‍टेशनों जहॉं मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है, मेघनगर स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 02 पर पूरे प्‍लेटफार्म पर कवरशेड लगाने, चित्‍तौड़गढ़-रतलाम ट्रेन का दाहोद स्‍टेशन तक विस्‍तार करने, उज्‍जैन-दाहोद मेमू में कोच की संख्‍या बढ़ाने, कोविड के दौरान रतलाम मंडल के जिन-जिन स्‍टेशनों पर ठहराव समाप्‍त किया गया है पुन: आरंभ करने, रामदेवरा के लिए वाया चित्‍तौड़गढ़ एक नई ट्रेन चलाने, गाड़ी संख्‍या 19023/24 मुम्‍बई सेंट्रल फिरोजपुर जनता एक्‍सप्रेस को पुन: चालू करने, शंभूपुरा स्‍टेशन पर इंदौर उदयपुर ट्रेन का ठहराव देने, चंदेरिया स्‍टेशन पर मेवाड़ एक्‍सप्रेस का ठहराव देने, चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर एस्‍केलेटर, समपार फाटक के स्‍थान पर आरओबी/आयूबी का निर्माण करने, स्‍टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, खंडवा सनावद के मध्‍य ट्रेन सेवा शुरू करने, अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत जावरा स्‍टेशन को शामिल करने, इंदौर से साप्‍ताहिक, द्विसाप्‍ताहिक गाडियों को प्रतिदिन चलाने, इंदौर से गुना, सागर, गोरखपुर, आदि स्‍टेशनों के लिए नई ट्रेन शुरू करने सहित विभिन्‍न मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की गई ।

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सांसदों एवं सांसद प्रतिनिधियों के मुद्दों को ध्‍यान पूर्वक सुनकर सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपके सुझावों पर विचार कर तथा उचित निर्णय लेकर आपको यथाशीघ्र सूचित किया जाएगा।

इस बैठक में सांसद मंदसौर सुधीर गुप्‍ता, सांसद रतलाम गुमान सिंह डामोर, सांसद इंदौर शंकर लालवानी,सांसद पंचमहल रतन सिंह राठौर के अतिरिक्‍त विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप कुमार मकवाना सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रतिनिधि के रुप में शामिल हुए। बैठक में सांसद खंडवा ज्ञानेश्‍वर पाटील, सांसद धार छतरसिंह दरबार, एवं सांसद चित्‍तौड़गढ़ सीपी जोशी के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए।

रेलवे की ओर से पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र एवं मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के अतिरिक्‍त मुख्‍यालय से प्रमुख मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक, प्रमुख मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, प्रमुख मुख्‍य बिजली इंजीनियर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी(निर्माण), प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर, प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर एवं प्रमुख मुख्‍य परिचालन प्रबंधक शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds