December 24, 2024

सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम जिले के 1760 किसानों के बैंक खातों में 1 करोड़ 52 लाख रुपए राशि अंतरित की

meeting

रतलाम 28 अप्रैल(इ खबर टुडे)। सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक सभापति महेन्द्रसिंह रिंगनोद की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई। इस अवसर पर समिति सदस्य डी.पी. धाकड, बी.सी. शरद कुमार डोडियार, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन तथा समिति सचिव उपायुक्त सहकारिता उपस्थित थे।

उद्योग महाप्रबंधक द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए जिले में 1436 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सभापति व सदस्यों द्वारा उद्योग विभाग की योजनाओं के पर्याप्त प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उपायुक्त सहकारिता द्वारा जिले में पंजीकृत सहकारी संस्थाओं की जानकारी व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में श्री डोडियार द्वारा बाजना क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान की अनियमितताओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा बैंक से संबंधित जानकारी दी गई। कृषि ऋण की ड्यू डेट 30 अप्रैल व प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को खाद के अग्रिम भण्डारण की योजनाओं से अवगत कराया गया। समिति सभापति व सदस्यों द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के सदस्य कृषि ऋण की ड्यू डेट 30 अप्रैल के पूर्व अधिक से अधिक कृषक बकाया ऋण जमा कर शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त करे व खाद का अग्रिम भण्डारण अभी कर ले।

किसानों के बैंक खातों में राशि अंतरित की
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश के असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि पीड़ित किसानों के बैंक खातों में राहत राशि सहायता राशि अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1760 किसानों के बैंक खातों में 1 करोड़ 52 लाख रुपए राशि अंतरित की गई।

इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर तथा किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन भी लाइव देखा-सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्थानीय कृषकों को राहत राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds