रतलाम / ‘‘आनन्द उत्सव 2025‘‘ में महापौर प्रहलाद पटेल ने उड़ाई पंतग व खेला गुल्ली-डंडा, महापौर प्रहलाद पटेल ने दिलाई जल शपथ
रतलाम,14 जनवरी(इ खबर टुडे)। शासन निर्देशानुसार 14 से 24 जनवरी तक आयोजित ‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के प्रथम दिन नेहरू स्टेडियम में आयोजित पतंगबाजी एवं गुल्ली-डंडा खेल में महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण तथा निगम अधिकारियों के साथ पंतग उड़ाकर व गुल्ली-डंडा खेलकर आनंदित हुए।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आनन्द उत्सव 2025 के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है जिसके तहत 16 जनवरी गुरूवार को विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में सुन्दरकाण्ड, 19 जनवरी रविवार को धोलावाड़ में निगम परिषद हेतु आनन्द खेल गतिविधि का आयोजन, 21 जनवरी मंगलवार को हनुमान ताल उद्यान में आनन्दकों हेतु रस्सा खेंच, कबड्डी, सितोलिया आदि खेल गतिविधि का आयोजन तथा 24 जनवरी शुक्रवार को अमृत सागर उद्यान में आनन्दकों हेतु दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है। नागरिक आयोजित गतिविधियों में अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर आनंदित हो।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय जल मिशन की जल शपथ दिलाई कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूॅं। मैं यह भी शपथ लेता हूॅं कि मैं जल का समुचित उपयोग करूंगा। तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा और ‘‘कैच द रेन’’ अभियान को बढ़ावा देने में पुरा सहयोग दूंगा। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा। मैं शपथ लेता हूॅं कि मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
आयोजित पतंगबाजी एवं गुल्ली-डंडा खेल में महापौर परिषद सदस्य दिलीप गांधी, अक्षय संघवी, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, आनन्द उत्सव 2025 नोडल अधिकारी विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी व नागरिकों ने भाग लिया।