December 26, 2024

Academic Excellence Award/ सैलाना/एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता को प्रदान किया जाएगा 2021 रमाकांत नागर स्मृति शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान

maya

रतलाम ,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सेवा, उत्कृष्ट योगदान और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाने वाला रमाकांत नागर स्मृति शैक्षिक उत्कृष्टता सम्मान 2021 इस बार रतलाम जिले में सैलाना की श्रीमती माया मेहता को दिया जाएगा. उन्हें ये पुरस्कार उज्जैन में 25 दिसम्बर को म.प्र. नागर ब्राह्मण प्रतिभा प्रोत्साहन समिति के राज्यस्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा.

श्रीमती माया मेहता रतलाम जिले के सैलाना में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वे 2007 से शैक्षिक सेवा में हैं. विगत 14 वर्षों में उन्होंने शिक्षा के साथ साथ शैक्षणेत्तर दायित्वों को भी कुशलतापूर्वक निभाया है. उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है और वर्तमान में विद्यालय की एनसीसी अधिकारी हैं.

एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति, रक्तदान और स्वच्छता अभियान संचालित किये हैं. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, एड्स जागरूकता, जल संरक्षण, और कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में चलाये गए जन जागृति अभियानों का नेतृत्व भी किया है. अर्थशास्त्र में एम.ए., डी.एड. और पीजीडीसीए कर चुकी श्रीमती मेहता छात्र जीवन में स्वयं खो-खो की प्रतिभावान खिलाड़ी रही हैं, और विवाह के बाद उन्होंने आयुर्वेद रत्न की उपाधि प्राप्त की है.

उन्हें शिक्षक दिवस पर स्कूल प्रबंधन समिति तथा मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की उज्जैन संभागीय इकाई द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. नागर ब्राह्मण समाज रतलाम ने भी हाटकेश्वर जयंती पर उनका सम्मान किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds