Corona/इंदौर में कोरोना संक्रमण का कहर, तीसरी लहर के सबसे ज्यादा 948 पाजिटिव मिले
इंदौर11जनवरी (इ खबर टुडे)। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के नजदीक पहुंची है। सोमवार को 9956 नमूनों की जांच में 948 नए संक्रमित सामने आए। इस दिन संक्रमण की दर 9.5 फीसद रही। सात महीने बाद फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक एक लाख 58 हजार 365 कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। इसमें मार्च 2020 से लेकर अब तक के केस शामिल हैं। कोरोना से अब तक 1397 लोगों की मौत हो चुकी है।शहर में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर यह है कि ज्यादातर मरीज तीन से चार दिन में ही ठीक हो रहे हैं।
सोमवार को 261 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। उधर, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों से सोमवार को 6858 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल 3869 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।फिर भी सतर्कता जरूरीशहर के डाक्टरों का कहना है कि मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं और लोग जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। फिर भी सतर्कता जरूरी है। लोग यदि मास्क लगाकर रखेंगे, भीड़ से बचेंगे और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तो संक्रमित होने की आशंका काफी कम रहेगी।
जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें तुरंत टीका लगवाना चाहिए।
40 बेड का अस्पताल तैयार
आरआइ तोमर के मुताबिक पहली और दूसरी लहर में करीब 7 अफसर और पुलिसकर्मियों ने अपनी जान इस गंभीर बीमारी से खो दी थी। 2020 में 415 पुलिस विभाग के लोगों को कोराना ने घेरा था। 2021 में 473 पुलिसवाले संक्रमित हुए थे। 2022 में अभी छह लोग सामने आए हैं।कोराना की दूसरी लहर में लाइन और जिले के पुलिसकर्मियों के लिए 40 बेड का अस्पताल बनाया था। यहां 16 ऑक्सीजन बेड और 24 सामान्य बेड है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी है।