January 23, 2025

रतलाम / अंजनी परिवार सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

shadi

रतलाम,16 नवंबर (इ खबर टुडे)। दीपावली के बाद देवउठनी ग्यारस के बाद से ही देश के साथ प्रदेश एवं रतलाम शहर में विवाह समारोह के आयोजन शुरू हो चुके हैं। इसी बीच रतलाम के अंजनी परिवार सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा पांच जोड़ों का भव्य संगीत में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम सामूहिक विवाह समारोह विवाहित कार्यक्रम दो दिवसीय रखा गया है। जिसमे पांच जोड़ो का विवाह निशुल्क किया जायेगा। समारोह 15 नवम्बर से शुरू हुआ था और आज 16 नवंबर को पूर्ण होगा। इस समारोह में पूरे विधि विधान और रीति रिवाज़ के साथ आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस में चाक, श्री गणेश पूजन ,श्री माताजी पूजन, हल्दी ,मंडप ,महिला संगीत ,सुंदरकांड और दूसरे दिन चल समारोह , तुलसी विवाह और स्नहे भोज का आयोजन किया गया। उक्त समारोह का आयोजन कालिका माता मंदिर प्रांगण में किया गया है जिसका स्वागत श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।

You may have missed