December 25, 2024

Gun Point Loot : महाकाल दर्शन को आए यात्रियों से पिस्टल की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने होटल में की लूट

loot

उज्जैन,19मार्च (इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। महाकाल दर्शन के लिए आए दिल्ली एवं विदिशा के यात्रियों से महाकाल थाना क्षेत्र के इंदौर गेट स्थित होटल में रविवार तडके लूट हुई है। 3 नकाबपोश बदमाशों ने मैनेजर को बंधक बनाकर रूम सर्विस के नाम पर कमरे खुलवाए और लूट को अंजाम दिया है।सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार आरोपियों का रेलवे स्टेशन से होटल तक आना एवं वापस जाना स्पष्ट हुआ है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जूटी है।

शनिवार को दिल्ली और विदिशा के दो अलग-अलग परिवार महाकाल दर्शन करने आए परिवार इंदौर गेट क्षेत्र स्थित निजी होटल में ठहरे थे। रविवार तड़के तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले होटल के मैनेजर कुंदन को पिस्टल और चाकू की नोक पर बंधक बना उसके हाथ बांध दिए । इसके बाद उसे चाकू और पिस्तौल अड़ाकर सबसे पहले रूम नंबर 205 में ले गए इस कमरे में विदिशा निवासी चंद्रेश उनकी पत्नी पूजा और एक अन्य रिश्तेदार थे। यहां पहुंचकर आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया। भीतर से पूछने पर बताया कि रूम सर्विस है।चंद्रेश के दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने चाकू-पिस्तौल दिखाकर सोने की चेन, टॉप्स और अंगूठी एवं 10 हजार रूपए लूट लिए। घटना के बाद बदमाशों ने कमरा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद लूट के लिए रूम नंबर 101 में पहुंचे।

वहां भी रूम सर्विस का हवाला देकर दरवाजा खुलवाया ।इस कमरे में दिल्ली निवासी सुनील कुमार और उनकी बेटी शिवांगी रूके हुए थे। बदमाश इनसे सोने की चेन, कान की बाली और 9 हजार रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद इस कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया गया। होटल कर्मचारी कुंदन को भीतर धकेलकर होटल का मेन गेट बंद कर दिया। किसी तरह से कर्मचारी कुंदन ने अपने आप को मुक्त किया और होटल मालिक के साथ अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। सीएसपी मिश्रा के अनुसार होटल कलश के मैनेजर कुंदन निवासी बसंत विहार ने बताया कि तड़के तीन बजे वह काउंटर पर सोया हुआ था तभी तीन बदमाश आए और उसे उठाया इसके बाद खाली कमरों की जानकारी ली। उसे चाकू और पिस्तौल दिखाकर डराया। हाथों को पीछे कर बांध दिया। घटना के बाद पुलिस ने होटल सहित इंदौरगेट क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए है। बदमाशों ने होटल के डीवीआर के तार काट दिए थे। ऐसे में बदमाशों की होटल की कोई भी गतिविधि रिकॉर्ड नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले है।इनमें बदमाशों के हुलिए वाले तीन युवक रेलवे स्टेशन से होटल की तरफ आते और घटना को अंजाम देने के बाद फिर से रेलवे स्टेशन की ओर जाते नजर आ रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds