December 24, 2024

Crime news : नकाबपोश बदमाश दंपत्ति पर तलवार से हमला कर आभूषण और घर में रखे 5 लाख रु. नगद चूरा ले गए

loot

उज्जैन,06मई (इ खबरटुडे)/बृजेश परमार। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम उटवास में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में सो रहे वृद्ध दंपत्ति पर हमला करने के बाद आभूषण सहित 5 लाख रूपये चूरा लिए और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये। घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे के अनुसार मानकुंवर पति शंभू सिंह 65 वर्ष निवासी उटवास थाना इंगोरिया अपने पति सहित पोते, बहन राजकुंवर के साथ घर में सो रही थीं। रात करीब ढाई बजे घर के पीछे के रास्ते से आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश पिछले दरवाजे से घर में घुसे थे।मानकुंवर ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उन्हे उनके ही घर की तलवार से सिर में हमला कर दिया। पति शंभू सिंह लकवाग्रस्त हैं इस कारण विरोध नहीं कर पाये।बहन राजकुंवर बीमार हैं और पोते जयदीप के विरोध करने पर उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखे पायजेब, मंगलसूत्र, झुमकी, कदोंरा, पायजेब, चैन सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण के अलावा 5 लाख रूपये नगद ले गए।

घायल महिला ने तीन लोगों को चोरी करते देखा और विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया था ऐसे में मामला डकैती का नहीं बनता है।वारदात करने वाले आदीवासी हो सकते हैं क्योंकि बदमाशों ने आंगन में लगे पपीते से दो फल तोडे एक फल जंगल में खाया और दूसरा फेंक गये। घर से चोरी किया कुछ सामान भी जंगल से मिला है। मानकुंवर बाई ने बताया कि सिर में तलवार लगने के कारण हालत बेहोशी जैसी हो गई जमीन पर पडी थी तभी बदमाशों ने उनके पैरों से चांदी की पायजेब और गले से मंगलसूत्र भी निकाल लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गये। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds