कारोबार

अब महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की कार, आठ अप्रैल से पहले ही खरीद लें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि यह कुछ ही मॉडल में बढ़ाई गई है, लेकिन यदि आपको अब भी कार लेनी है तो आपके पास समय है। आठ अप्रैल के बाद आपको बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार मारुति सुजुकी की कार मिलेंगी। मारुति सुजुकी अपनी मारुति फ्रान्क्स, इको, वैगन आर, अर्टिगा, एक्सएल-6, डिजायर को भी महंगा करने जा रही है।


भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इस बढ़ी हुई कीमतों के बाद ग्राहकों की जेब पर इसका असर पड़ने वाला है। कंपनी ने 8 अप्रैल से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की सात कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। इनमें Fronx, Dzire Tour S, XL6, Ertiga, Wagon R, Eeco और Grand Vitara शामिल हैं। इन सभी की बढ़ी हुई कीमत आठ अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसलिए यदि आपको कार खरीदनी है तो आठ अप्रैल से पहले ही खरीद लेनी चाहिए।


मारुति फ्रॉन्क्स में सबसे कम बढ़ोतरी
मारुति ने अपनी सात कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है। इनमें कम से कम 2500 रुपये और अ​धिक से अ​धिक 62 हजार रुपये बढ़ाए जाएंगे। यह बढ़ी हुई कीमतें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। कंपनी ने अपनी कार फ्रॉन्क्स में सबसे कम 2500 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों में 62 हजार रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा अन्य कारों में भी अलग-अलग बढ़ोतरी की है। कंपनी अ​धिकारियों ने बताया कि फ्रॉन्‍क्‍स की कीमत में 2500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत में तीन हजार रुपये , XL6 की कीमत में 12 हजार 500, अर्टिगा की कीमत में 12 हजार 500, वैगन आर की कीमत में 14 हजार रुपये, ईको की कीमत में 22 हजार 500 रुपये और ग्रैंड विटारा की कीमत में 62 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।


कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि कारों की कीमत बढ़ाने का कारण कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी हो गई है। इसके अलावा ऑपरेशनल कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण कारों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। कंपनी अ​धिकारियों ने कहा कि कुछ हिस्सा कंपनी खुद वहन करेगी और कुछ हिस्सा कारों की कीमत बढ़ाकर निकालेगी। इस कंपनी ने तीन बार अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जनवरी और फरवरी में भी कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस बार ज्यादा पैसे बढ़ाए गए हैं।

Back to top button