कारोबार

मरुति ब्रेजा : दो लाख की डाउन पैमेंट देकर ले आएं घर

Maruti Brezza:यदि आपको मारुति की ब्रेजा खरीदनी है तो आपको पता होना चाहिए कि वह कितने रुपये में मिलेगी और लोन पर खरीदने के बाद उस पर कितना ब्याज देना पड़ेगा। इसके अलावा आप कितनी डाउनपैमेंट देकर इस गाड़ी को अपने घर ला सकते हैं ताकि आपको ब्याज दर में कुछ राहत मिल सके। इसके अलावा आप समय पर किस्तों का भुगतान भी कर सकें।


मारुति सुजुकी अपने कई बेहतरीन मॉडल के लिए जानी जाती है। आजकल मारुति सुजुकी की ब्रेजा काफी लोगों को भा रही है। इसी कारण इस गाड़ी की मांग बढ़ती जा रही है। यह Compact SUV सेगमेंट की गाड़ियों में ब्रेजा एक शानदार चुनाव है। यदि आप दो लाख रुपये डाउनपैमेंट देते हैं तो हम आपको बताते हैं ​आपके कितनी ​किस्त और किस दर से चुकानी पड़ेगी।


ब्रेजा के नए फीसर्च
मारुति सुजुकी की ब्रेजा नए फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। यह सेफ्टी और माइलेज के मामले में भी शानदार गाड़ी है। सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आपको पेट्रोल, इलेक्ट्रीक या फिर सीएनजी की गाड़ी लेना है। हम आपको इसका बेस मॉडल Lxi (Petrol) के बारे में बताएंगे। ब्रेजा के बेस मॉडल की एक्स-शोरुम कीमत आठ लाख 69 हजार रुपये है। इसके बाद इस गाड़ी को घर लाने के लिए 61 हजार 660 रुपये आरटीओ तथा 27 हजार 682 रुपये का बीमा कटवाना पड़ता है। इसके बाद इस गाड़ी कीमत नौ लाख 65 हजार रुपये हो जाती है। यदि आप दो लाख रुपये डाउन पैमेंट देकर इसे घर लाते हैं तो आपको किसी भी कंपनी या बैंक से सात लाख 65 हजार रुपये का लोन लेना पड़ेगा।


नौ प्रतिशत ब्याज दर
जब आप सात लाख 65 हजार रुपये का लोन लेते हैं तो यह आपको नौ प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा। यदि आप यह लोन सात साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 12 हजार 315 रुपये की किस्त चुकानी होगी। इस ब्याजदर के हिसाब से आपको सात साल में दो लाख 69 हजार रुपये का ब्याज चुकाना पड़ेगा। इस हिसाब से यह गाड़ी आपको 12 लाख 34 हजार रुपये में पड़ेगी।


1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
मारुति ब्रेजा का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह पांच स्पीड मैनअल तथा छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। यदि इसके माइलेज की बात की जाए तो यह 18 किलोमीटर प्रति लीटर से लेर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें नौ इंच की टच स्क्रीन, स्मार्टफोन क्ने​क्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, चार स्पीकर, सनरुफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button