December 27, 2024

मोरवानी में बिरसा मुंडा चौराहे पर शहीद दिवस मनाया

bhirsa

रतलाम ,23 मार्च (इ खबर टुडे)। ग्राम मोरवानी में बिरसा मुंडा चौराहे पर शहीद दिवस मनाया गया। आदिवासी एकता परिषद, अखिल भारतीय भील समाज, आदिवासी छात्र संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति, महाराणा पूंजा भील जन कल्याण संगठन, वीर एकलव्य सामाजिक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, टंट्या भील, आदि महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर अध्यक्षता श्रीमती गीताबाई बाबर सरपंच ग्राम पंचायत मोरवानी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल जी टाक, प्रवीण सिंह तवर, धन्नालाल गरवाल, विशेष अतिथि दिलीप राठौड़, जितेंद्र राठौड़, समाजसेवी सूरत लाल डामर, लक्ष्मण सिंह हाडा, मोहनबाई भूरिया ,अभिषेक सिंगार, रेखा गोरिया, सुभाष गरवाल, वरिष्ठ नागरिक गण दिव्या हाडा ,प्रीति हाड़ा, आशीष हाडा, आकाश गढ़वाल, आदि अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी अतिथियों ने शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु आदि की शहादत को याद कर पद चिन्हों,गौरवगाथा जीवन पथ, जीवन गाथा, पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शहीदों की भांति हमें भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा अपने प्राणों की आहुति बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds