January 23, 2025

Kidnapping : विवाहिता और उसके प्रेमी का अपहरण,पुलिस ने 12 घण्टों के भीतर दोनो को बरामद किया;विवाहिता के पति और सास समेत नौ अपहरणकर्ता गिरफ्तार,5 फरार

sp pc kiddnap

रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। बीती शाम शहर के समीप कनेरी रोड हरथली फन्टे पर एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया। क्षेत्र के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मात्र बारह घण्टों के भीतर अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाते हुए नौ आरोपियों को धर दबोचा। अपह्रत महिला एवं पुरुष को भी बरामद कर लिया गया है। अपहरण की इस कहानी को विवाहिता के पति,सास और अन्य रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने प्रेस वार्ता के दौरान इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी। एसपी श्री लोढा ने बताया कि शिवगढ थानान्तर्गत कांगशी गांव की निवासी एक विवाहित महिला और उसका प्रेमी भगत बीती शाम कनेरी रोड पर हरथली फन्टे के पास मिलने के लिए आए थे। इसी दौरान दो दर्जन से अधिक लोग एक बोलेरो गाडी पर सवार होकर वहां पंहुचे और उन्होने महिला व पुरुष के साथ मारपीट करते हुए उन्हे अपनी गाडी में डाल लिया। इस दौरान विवाहिता महिला जैसे तैसे गाडी में से कूद कर भाग निकली,जबकि उसके प्रेमी को अपहरणकर्ता अपनी गाडी में डाल कर ले गए।

इस घटना को आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होने इस बात की सूचना पुलिस को दी। अपहरण काण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी के निर्देश पर दीनदयाल नगर थाना के टीआई सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों मे नाकाबन्दी करवाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं की जानकारी एकत्रित करने के प्रयास शुरु किए और कुछ ही घण्टों में पुलिस को पता लग गया कि उक्त बोलेरो गाडी सरवन थाना क्षेत्र के एक गांव में मौजूद है। पुलिस ने वहां पंहुचकर नौ अपहरणकर्ताओं को वहां से गिरफ्तार कर लिया। अपह्रत भगत नामक व्यक्ति को भी बरामद कर लिया गया।

अपहरणकर्ताओं की गाडी में से कूद कर भागी महिला का पता तब तक नहीं लग पाया था। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा के मुताबिक तडके करीब चार बजे उक्त महिला ने अपने प्रेमी के मोबाइल पर काल की। उसकी काल से पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाश की और महिला को आज सुबह रतलाम के बाजना बस स्टैण्ड से बरामद कर लिया गया।

आरोपियों को पकडने के बाद पुलिस को सारी कहानी का पता लगा। शिवगढ थाने के कांगशी गांव के निवासी जीतेन्द्र पिती मनजी भाभर को अपनी पत्नी के अन्य व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध का शक था। इस बात को लेकर पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। दोनो का यह विवाद थाने तक भी पंहुचा था,जहां दोनो को समझाईश दी गई थी।

एसपी ने बताया कि जीतेन्द भाभर के दो बच्चे भी है। दूसरी तरफ उसकी पत्नी का प्रेमी भगत भी उन्ही के गांव में रहता था। भगत ने पहले ही दो शादियां कर रखी है,इसके बावजूद उसके सम्बन्ध जितेंद्र की पत्नी से भी थे। पहले वह कांगशी में रहता था लेकिन पिछले कुछ समय से वह रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में रहने लगा है।

मंगलवार शाम को जीतेन्द्र की 22 वर्षीया पत्नी ने अपने प्रेमी भगत को फोन लगाकर मिलने के लिए कनेरी रोड पर हरथली फन्टे के पास बुलाया था। जीतेन्द्र भाभर को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की मुलाकात की जानकारी लग गई थी। जीतेन्द्र ने अपने रिश्तेदारों को इकट्ठा किया और वे सभी लोग उस स्थान पर पंहुच गए,जहां उसकी पत्नी और प्रेमी की मुलाकात होने वाली थी। इसके बाद सभी ने अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया,जिसे पुलिस ने कुछ ही घण्टों में उजागर करते हुए महिला के पति जीतेन्द्र और सास रेशमबाई समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांच आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी को भी जब्त कर लिया है।

  1. जितेंद्र पिता मनजी जाति भाभर निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    2- बद्रीलाल पिता कालु कटारा निवासी पलसोडी जिला रतलाम
    3- जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    4- समरथ पिता बाबु भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    5- मनजी पिता उकार जाति भाभर कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    6- राजेश पिता कैलाश जाति भाभर निवासी कागंशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    7- उकार पिता थावरा भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
  2. धनजी पिता उकार जाति भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    9- रेशम बाई पति मनजी भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम

1.समरथ पिता सुखराम भाभर निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
2.मुकेश पिता सुखराम भाभर निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम

  1. पुनमचंद पिता कमजी निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
    4.मदन पिता जीवणा निवासी कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम
  2. जीवन पिता देवा निनामा निवासी ग्राम कांगशी थाना शिवगढ जिला रतलाम

कुछ ही घंटो में अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्र सुरेन्द्र सिंह गडरिया, निरी. लीला सोलंकी थाना प्रभारी थाना शिवगढ, निरी. नीलम चौंगड थाना प्रभारी थाना सरवन , उनि. शान्तिलाल चौहान,उनि. कान्तिलाल सोनार्थी, उनि. आर. के. चौहान, प्र.आर. 577 मनोज पाण्डेय, प्र.आर.338 नवीन पटेल, प्र. आर. 589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र. आर. 24 जगदीश दायमा, प्र.आर. 511 जयेन्द्रसिह राठौर, आर.788 दीपकसिंह, आर. 621 धीरज यादव, आर. 1009 सुनिल राठौड, आर. 1168 नरेन्द्र मुनिया, आर. 321 टीकमसिह, आर. 702 जितेन्द्र शक्तावत,आर 572 आशिक मंसूरी, सैनिक 1086 नरेन्द्र सिसौदिया तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहनसिंह एवं आर. विपुल भावसार तथा थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed