November 22, 2024

रतलाम / उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्‍लॉक के कारण रतलाम आनेवाली कई ट्रेने हुई प्रभावित

रतलाम,05 नवम्बर(इ खबर टुडे)। उत्‍तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के बोबास-असलपुर जोबनेर-हिरनोदा खंड में ऑटोमेटिक ब्‍लॉक सिगनलिंग कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेने
08 नवम्‍बर को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07115 हैदराबाद जयपुर स्‍पेशल अजमेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 07116 जयपुर हैदराबाद स्‍पेशल जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी

10 नवम्‍बर को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12991 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12992 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

10 नवम्‍बर को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20979 उदयपुर सिटी जयपुर एक्‍सप्रेस अजमेर से जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

10 नवम्‍बर को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20980 जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस जयपुर से अजमेर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

09 नवम्‍बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल जयपुर एक्‍सप्रेस फुलेरा-जयपुर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने
10 नवम्‍बर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-चंदेरिया-रतलाम चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर एवं जावरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

10 नवम्‍बर को मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09619 मदार जंक्‍शन रॉंची स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मदार जंक्‍शन-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मडलगढ़ एवं बुँदी रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव रहेगा।

ट्रेनों के वास्‍तविक स्थिति की अद्यतन जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed