रतलाम :पुलिस के सख्त रवैये के बाद भी शहर के कई दुकानदार लगातार कर रहे लॉक डाउन नियमो की अनदेखी ,चार दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज
रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना का क़हर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार भारी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। फिर भी कई लोगो द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। बीते दो दिनों से शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कई व्यापारियों द्वारा लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन के मामले दर्ज हो चुके है। बावजूद कई व्यापारी अभी भी ;लापरवाह दिखाई दे रहे है।
जिले में जारी लॉक डाउन के दौरान शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदीलाल कपड़े की दुकान के संचालक प्रियश पिता सुनील जैन,
सिद्धि विनायक बर्तन की दुकान के संचालक सुनील पिता राधेश्याम कसेरा,पद्मावती साड़ी की दुकान के संचालक पारसमल पिता बाबूलाल तथा भंडारी राजमल दूध भंडार के संचालक पीयूष पिता पारसमल भंडारी समेत सभी संचालको को पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अपनी अपनी दुकानों के आधे शटर खोलकर ग्राहको की भीड़ जमा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
जहा पुलिस ने इस दौरान सभी दुकानदारों के संचालको के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की। वही लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन के मामले लगातार शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र से ही सामने आ रहे है। उक्त थाना क्षेत्र से बीते ३ दिनों में इस प्रकार 12 मामले दर्ज हो चुके है। बावजूद कई लोगो में पुलिस की कार्यवाही का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा है।