Medical college/मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 36 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए, कॉलेज के आईसीयू,एचडीयू,ऑक्सीजन समेत कई बेड हुए खाली
रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)।मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर मंगलवार को 36 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। मरीजों के जल्द स्वस्थ होने से अब मेडिकल कॉलेज के आईसीयू,एचडीयू,ऑक्सीजन समेत कई बेड खाली हुए हैं।
डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 12 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 मे से 54 पर पेशेंट हैं। एचडीयू में 172 बैड में 150 पर पेशेंट हैं।
ऑक्सीजन बेड 180 में 68 पर पेशेंट हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 02 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 274 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 196 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 276 है।
रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 7146, डिस्ट्रीब्यूटेड 1557, कन्ज्यूम्ड 5507, करंट स्टाक 82 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।