January 23, 2025

Paris Olympics : 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची मनु भाकर, रिदम सांगवान चूंकी

manu bhakar

नई दिल्ली,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहने के बाद मनु भाकर फाइनल में पहुंच गई हैं. मनु भाकर अभी फाइनल में पदक के लिए निशाना लगाएंगी. दूसरी तरफ रिदम सांगवान क्वालिफिकेशन राउंड में 15वें स्थान पर रहीं और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई. दूसरी तरफ रोहन बोपन्ना और बालाजी का मुकाबला खराब मौसम के कारण अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

वहीं इससे पहले, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन में सरबजोत सिंह सिर्फ एंक अंक से क्वालीफाई करने से चूक गए. वहीं 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. पेरिस ओलंपिक के पहले दिन चीन के नाम पहला गोल्ड रहा, जिसने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरिया को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया, जबकि कज़ाकिस्तान ने इसी इवेंट का कांस्य पदक अपने नाम किया और यह पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल रहा.

इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं. वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है. दूसरी ओर, रोवर बलराज पंवार पुरुषों की व्यक्तिगत स्कल की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे. प्रत्येक हीट से केवल 3 स्वचालित क्वालीफिकेशन स्पॉट के साथ, बलराज को रेपेचेज राउंड पर निर्भर रहना होगा. वहीं, दूसरी ओर आज निशानेबाजी में मनु भाकर से उम्मीद होगी. निशानेबाजी के अलावा भारतीय हॉकी टीम और बैडमिंटन टीमें आज अपने-अपने खेलों में भाग लेने वाली हैं. पहले दिन रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी स्पर्धाओं में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट हैं. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं.

You may have missed