January 23, 2025

मंदसौर-उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल ट्रेन मावली जंक्‍शन से उदयपुर सिटी के मध्‍य निरस्त

train

रतलाम,16फरवरी(इ खबर टुडे)। उत्‍तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मावली जंक्‍शन-उदयपुर सिटी के मध्‍य ट्रैक मशीनों से रेलवे लाइनों के मरम्‍मत कार्य किए जाने के कारण दो ट्रेने मावली जंक्‍शन से उदयपुर सिटी के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

गाड़ी संख्‍या 05835/05836 मंदसौर उदयपुर सिटी मंदसौर स्‍पेशल ट्रेन तत्‍काल प्रभाव से 16 फरवरी, 2024 से 02 मार्च, 2024 तक मावली जंक्‍शन-उदयपुर सिटी-मावली जंक्‍शन के मध्‍य निरस्‍त रहेगी तथा उदयपुर सिटी के स्‍थान पर मावली जंक्‍शन से ही मंदसौर के लिए चलेगी।

You may have missed