November 22, 2024

Lockdown in Mandsaur: मंदसौर में 8 दिन के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू , पहले की तुलना में सख्त

मंदसौर,09 मई (इ खबर टुडे)। मंदसौर जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अब जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 8 दिन और लगाने का फैसला लिया है। कोरोना कर्फ्यू अब 17 मई सुबह 10 बजे तक चलेगा। जिले में अप्रैल सहित मई के शुरुआती 8 दिन में ही 3700 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और हालात खराब होते जा रहे हैं। इसके चलते प्रदेश में लंबे समय के लिए संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। इससे पहले जिले में 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था जो 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे समाप्त हो रहा था।

परंतु इसके बाद भी कोराना की चेन टूट नहीं पा रही है बल्कि जिले व शहर में कोरोना के मरीज प्रतिदिन औसत 130 से भी अधिक हो गए है।

वहीं कोराना के कारण मृत्यु दर में भी काफी इजाफा हो चुका है, ऐसे में मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले दिनों के लिए लंबे कोराना कर्फ्यू के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने 17 मई को सुबह 10 बजे तक 8 दिन तक कोराना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इस कोरोना कर्फ्यू में केवल आवश्यक वस्तुओं को ही छूट प्रदान की गई है। इस बार कर्फ्यू में केवल औद्योगिक इकाइयों, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेताओं, घर घर जाकर दूध वितरण करने वालों को ही छूट रहेगी। किराना की होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

शनिवार को भी मिले थे 133 मरीज

मंदसौर जिले में शनिवार रात में आई रिपोर्ट 135 कोरोना संक्रमित मिले थे। जिले में एक्टिव केस 1383 हो गए है। जबकि 14 अप्रैल को मंदसौर जिले में एक्टिव केस 458 थे। जिले अभी तक कुल पॉजिटिव मरीज 7570 हो गए है वही 6122 ठीक होकर घरों में चले गए है

You may have missed