January 24, 2025

माणकचौक पुलिस को मिली सफलता,पांच लाख रु. कीमत के एमडी ड्रग के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

drug

रतलाम,08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शहर की माणकचौक पुलिस ने बडी सफलता अर्जित करते हुए एक आरोपी को पांच लाख रु. मूल्य के मादक पदार्थ एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया को शनिवार को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बडी मात्रा में एमडी ड्रग के साथ मथुरी रोड पर कालिका विहार कालोनी में पानी की टंकी के पास खडा है और किसी को सप्लाय करने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम से पानी की टंकी पास खडे व्यक्ति को पकडा। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 लाख रु. मूल्य की 50 ग्र्राम अवैध एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फराज पिता मोहम्मद अयूब जाति खोकर आयु 25 नि.कुंजडों का वास रतलाम बताया। कडी पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त एमडी ड्रग वह मोईन खान निवासी जावरा हालमुकाम कोटडी जि.प्रतापगढ(राज)से लाया था। पुलिस मोईन की तलाश कर रही है।

अवैध ड्रग बरामद करने में निरीक्षक सुरेन्द्रसिह गडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल),उनि अमित शर्मा,उनि दीपक डामोर, उनि प्रवीण वास्कले, सउनि बसील गणावा, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्रआर 641 विकास बोरासी, आर विपुल भावसार, आर नीलेश शर्मा, आर लोकेंद्र सोनी, आर राजेश परिहार आर हर्षल शर्मा , आर रणवीरसिंह, आर राजेन्द्रसिंह, आर हरिओम आकोदिया,आर संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed