November 23, 2024

चलती ट्रेन में शख्स ने यात्री को आग लगाई, तीन की मौत, नौ घायल

कोझिकोड,03अप्रैल(इ खबर टुडे)। केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन में एक शख्स को आगे के हवाले करने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम की जांच कर रही पुलिस उस समय उलझ गई जब पता चला कि उसी ट्रेन में सवार तीन लोगों की लाश पटरी पर मिली है। आरोपी फरार है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस से जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मत्तन्नूर के रहने वाले रहमथ, उनकी बहन और उनकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। वहीं घायल यात्रियों में थलासेरी के अनिल कुमार, उनकी पत्नी सजीशा, उनके बेटे अद्वैत, जबकि कन्नूर की रहने वाली रूबी और त्रिशूर के राजकुमार शामिल हैं। सभी घायलों को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि घटना अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में रविवार रात 9:45 बजे की है। ट्रेन ने जैसे ही कोझिकोड क्रॉस किया, दो लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एक व्यक्ति ने दूसरे यात्री को आग लगा दी। इसके चलते अन्य यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को यात्रियों ने बताया कि एक महिला और बच्चा ट्रेन से लापता हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो इलाथुर रेलवे स्टेशन की पटरी पर महिला, बच्चे और एक पुरुष का शव मिला। पुलिस को संदेह है कि आग देखकर या तो उन्होंने भागने की कोशिश की होगी या वह ट्रेन से गिर गए। वहीं पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

You may have missed