December 23, 2024

Blunt Reply : ‘झूठ बोल रही हैं ममता’… नीति आयोग बैठक में माइक बंद के दावे पर अधीर रंजन चौधरी की दो टूक, कहा- राहुल गांधी से जलती हैं

mamata-banerjee-reuters

कोलकाता\नई दिल्ली,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में अपना माइक्रोफोन बंद होने का दावा किया था, जिसे चौधरी ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पता था कि बैठक में क्या होने वाला है और वह पहले से ही तैयारी करके गई थीं। चौधरी ने ममता बनर्जी पर राहुल गांधी से ईर्ष्या करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय राजनीति में मिलते महत्व से ममता बनर्जी जलन महसूस कर रही हैं।

इससे पहले ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से बीच में ही यह कहते हुए चली गई थीं कि केंद्र सरकार ने उन्हें जानबूझकर बोलने का पर्याप्त समय नहीं दिया। हालांकि केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी के आरोपों को भ्रामक बताया है। सरकार का कहना है कि नीति आयोग की बैठक के दौरान उनका माइक्रोफोन बंद नहीं किया गया था।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक के बारे में जो कह रही हैं, मुझे लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को बोलने नहीं दिया जाएगा। ममता बनर्जी को पता था कि वहां क्या होने वाला है …उनके पास स्क्रिप्ट थी .. वह जानती थी कि बैठक में क्या होने वाला है।

चौधरी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आज जिस तरह से राहुल गांधी पूरे भारत में विपक्ष के नेता के रूप में दिखाई देते हैं, और जिस तरह से भारत के आम लोगों को राहुल गांधी पर भरोसा है। उससे उनके मन में जलन पैदा होने लगी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी की जलन हद से ज्यादा बढ़ गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds