February 12, 2025

MP News: मध्यप्रदेश शासन का फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ा एक्शन, तहसीलदार को डिमोट कर बनाया उज्जैन जिले का पटवारी

MP NEWS

MP News: मध्य प्रदेश राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में जिला कलेक्टर ने फर्जीवाड़ी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए तहसीलदार को डिमोट कर पटवारी का पद संभालने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य के आगर-मालवा जिले नायाब तहसीलदार के पद पर तैनात अरुण चंद्रवंशी को डिमोशन के तहत भ्रष्टाचार के मामले में पटवारी की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहाहै कि जिला कलेक्टर आगर-मालवा द्वारा यह कार्रवाई मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर की है।

जिला कलेक्टर द्वारा पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को पटवारी बनाने की खबर सुनकर संपूर्ण प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। अरुण चन्दवंशी द्वारा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है। पुर्व नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी पर आरोप लगा था कि ग्राम बीजानगरी और झोंटा में रहने के दौरान उन्होंने शासन के नियमों के खिलाफ काम करते हुए कई प्रकार के गरीबी रेखा के राशन कार्ड से संबंधित फर्जी आदेश जारी किए थे। जिसकी जांच-पड़ताल के दौरान शिकायत सही मिलने पर मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल ने आदेश जारी कर उन्हें नायब तहसीदार के पद से डिमोशन के तहत पटवारी का कार्यभार दिया है।

पुर्व नायब तहसीलदार अब उज्जैन में संभालेंगे बतौर पटवारी कार्यभार

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल की तरफ से आगर-मालवा जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आदेश मिलने के बाद तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को डिमोशन के तहत उज्जैन जिले में पटवारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई है। भोपाल राजस्व विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया था कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने के कारण डिमोट कर पटवारी के पद पर तैनाती की जाए।

पूर्व नायाब तहसीलदार अरुण चंदवंशी अब उज्जैन जिले में बतौर पटवारी अपनी सेवाएं देंगे। आदेश मिलने के बाद आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा पूर्व नायब तहसीलदार अरुण चंदवशी का डिमोशन के तहत उज्जैन पटवारी के पद पर ट्रांसफर कर दिया है।

You may have missed