रतलाम / आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 का प्रथम चरण की प्रथम खुराक के साथ शुभारंभ
रतलाम,18 जुलाई(इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित अतिसंवेदनशील 6 ब्लॉक के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जाना है। जिलाधीश के निर्देशन में,आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण दिनांक 18.7.2024 को प्रारंभ हुआ। सभी चिन्हित गांवों में होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200″की कुल छह खुराक खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ बी.एम.ओ.सैलाना डॉ.पी.सी.कोली तथा एम.ओ.डॉ.जितेंद्र रायकवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में आमजन को औषधि खिला कर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंतखाब मंसूरी,नोडल अधिकारी डॉ.बलराज सिंह चौहान,सहायक नोडल अधिकारी डॉ.रमेश कटारा,तथा सेक्टर अधिकारी डॉ.सुरेश भूरा,डॉ.रवि कलाल, प्रभारी शास.आयु.औष.हतनारा अनिल मेहता,एम.टी.एस.मुकेश खांगुड़ा,बी.ई.ई.कैलाश यादव उपस्थित रहे। आयुष विभाग ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।