January 6, 2025

छठी एवं अंतिम खुराक के साथ ही मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 का समापन

WhatsApp Image 2024-09-05 at 4.09.59 PM

रतलाम, 05 सितंबर(इ खबर टुडे)।संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार रतलाम जिले के मलेरिया प्रभावित अति संवेदनशील 6 ब्लॉक के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए शास.आयु.ओष.हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया की जिलाधीश महोदय के निर्देशन में,आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण की तीसरी,कुल छठी और अंतिम खुराक दिनांक 05 – 09 – 2024 को खिलाई गई । सभी चिन्हित गांवों में होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200″की कुल छह खुराक खिलाई गई।

नोडल अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान सहायक नोडल अधिकारी डॉ रमेश कटारा,तथा सेक्टर अधिकारी ,डॉ इंतखाब मंसूरी,डॉ रवि कलाल,डॉ नीतू कटारा,डॉ कमलेश शेर,डॉ रागिनी शर्मा,डॉ वर्षा राठौर ने अपने अपने क्षेत्र मे निरीक्षण किया। आयुष विभाग ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed