Train Accident : यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे
नई दिल्ली,18 जुलाई (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 3 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। अब तक 3 यात्रियों की मौत की जानकारी है। बड़ी संख्या में यात्री घायल हैं। क्षतिग्रस्त बोगियों में एक एसी बोगी भी शामिल है।
यूपी सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960