January 12, 2025

खाद्य एवम औषधि प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, घी, दूध, हींग सहित मसाले के नमूने किये जब्त

RTM

रतलाम, 04 मार्च(इ खबर टुडे)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मध्य प्रदेश भोपाल के आदेशानुसार जिसमे दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। आज कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा रतलाम शहर और जावरा में स्थित दूध डैरियो पर कार्यवाही की गई।

श्याम दूध डेयरी जावरा से मिक्स दूध, कैलाश डेयरी जावरा से दूध एवम् सांवरिया दूध भंडार से मिक्स दूध के नमूने लिए गए। इसी प्रकार जवाहर नगर रतलाम स्थित नवकार इंटरप्राइजेस पर आकस्मिक जांच की गई जहा पर हींग, खड़े गरम मसाले और सोपान घी का संग्रहण और विक्रय करना पाया गया वहा से बांधानी हींग, खड़ा गरम मसाला और घी के दो नमूने लिए गए। जांच हेतु लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी संस्थानो को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल द्वारा कार्यवाही की गई।

You may have missed