October 30, 2024

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, 12 की मौत, कई गंभीर

इंदौर , 29 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। धनतेरस पर राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सीकर में सालासर की ओर जा रही एक बस पुलिया से टकरा गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। लक्ष्मणगढ़ के पास हुई इस घटना में कई सवारियों की हालत गंभीर है। घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

दोपहर 2 बजे हुआ हादसा
हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी और अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद बस का साइड हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई, और सभी घायलों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला

हादसे की जांच
आईजी सत्येन्द्र चौधरी ने बताया कि 12 लोगों की मौत हो गई है, जो लोग घायल हैं उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है और अन्य का सीकर के एसके अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। हादसे के पीछे का कारण जांच की जा रही है।

7 मृतकों की पहचान
अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 7 मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि सीकर में 37 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से 2 की डेड बॉडी आई थी और 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीकर में 37 घायल लाए गए हैं।

You may have missed