कारोबार

Mahindra’s XUV 700 Ebony Edition launched:महिंद्रा की एक्सयूवी 700 इबोनी एडिशन लॉन्च–कार में सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स

Mahindra’s XUV 700 Ebony Edition launched:इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में नया महिंद्रा एक्सयूवी 700 का एबोनी एडिशन लॉन्च किया है। यह एसयूवी सिर्फ टॉप-स्पेक एएक्स7 और एएक्स7 एल वैरिएंट में अवेलेबल है। एक्सयूवी 700 एबोनी एडिशन रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपये महंगा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 24.14 लाख रुपये तक जाती है। यह डार्क एडिशन सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने कार को ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ पेश किया है और इसका ओवरऑल डिजाइन रेगुलर जैसा ही है। एसयूवी में सिल्वर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।


18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इबोनी एडिशन में सबसे खास इसका शाइनी ब्लैक पैंट है, जिसे कंपनी स्टील्थ ब्लैक कलर कह रही है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है। इसमें हेडलाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी फॉगलैंप्स और टेललाइट्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्रिल पर ब्लैक इंसर्ट्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक ओआरवीएम एस जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स सिल्वर फिनिशिंग में है, वहीं डोर हैंडल्स पर क्रोम एसेंट्स हैं।



10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
फ्रंट डोर पर एक्यूवी 700 के नीचे इबोनी की बैजिंग दी गई है। कार में लाइट ग्रे हेडलाइनर, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सिल्वर एसेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अंदर वाले डोर हैंडल्स, सेंटर कंसोल, एसी वेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और गियर कंसोल को पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इस नए वर्जन के जुडऩे के साथ ही एक्यूवी 700 अब 8 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर में अवेलेबल है। 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार का केबिन भी रेगुलर मॉडल जैसा ही है, लेकिन यहां ऑल ब्लैक थीम मिलेगी। इसमें सीटों पर सफेद सिलाई के साथ इबोनी ब्लैक कलर की लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड शामिल हैं।



पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
इबोनी एडिशन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमेटिक एसी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 12-स्पीकर सोनी ऑडियो सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है। इसके 5 सीटर वर्जन की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा से है।


सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री कैमरा के साथ एडीएएस सेफ्टी के लिए कार में सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सहित एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी से भी लैस है।

Back to top button