
Mahindra Scorpio N :महिंद्र स्कोरपियो खरीदने की बात यदि आप सोच रहे हैं तो आपको यह बहुत ही अच्छे रेट और सस्ते ब्याज पर मिल सकती है। यदि आप डाउनपैमेंट देकर आप महिंद्र स्कोरपियो खरीद सकते हैं। यदि आप पांच लाख रुपये के डाउनपैमेंट देकर महिंद्र स्कोरपियो खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कितनी एएमआई आएगी और आपको कितने साल तक इस किस्म चुकानी होंगी।
Mahindra एसयूवी के तरफ से Mahindra Scorpio N Diesel ऑफर किया जाता है। यदि आप पांच लाख रुपये के डाउनपैमेंट करते हैं तो आपको कुछ ब्याज तथा किस्तों का लाभ हो सकता है। अपना जितनी अधिक डाउनपैमेंट करेंगे, उसको उतना कम ब्याज देना पड़ेगा। महिंद्र स्कारपियो खरीदने के लिए कम से कम पांच लाख रुपये की डाउनपैमेंट देना आपको बहुत ही लाभदायक रहेगा। महेंद्र स्कारपियो का बेस वेरिएंट 14 लाख 39 हजार रुपये एक्स-शोरुम कीमत पर आपको मिलता है। इसके लिए आपको 20 हजार 164 रुपये की ईएमआई हर महीने देनी होगी।
ऑनरोड प्राइस के कारण बढ़ रही कीमत
जहां तक महिंद्रा स्कारपियो के बेस मॉडल की एक्स-शोरुम कीमत की बात करें तो यह 14 लाख 39 हजार रुपये है। यह आपको दिल्ली में मिल जाएगी। इसके अलावा इसका रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस करवाने के लिए आपको अलग से पैमेंट करनी पड़ेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग एक लाख 85 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। वहीं इसके इंश्योरेंस के लिए आपको एक लाख रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा 29 हजार रुपये इसके लिए अलग खर्च के रुप में वहन करने होंगे। इसके आद यह गाड़ी आपको 17 लाख 53 हजार रुपये में पड़ेगी और सड़क पर दौड़ सकेगी।
पांच लाख रुपये डाउनपैमेंट
Mahindra Scorpio N के के डीजल बेस वेरिएंट Z2 पर आपको 17 लाख 53 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप किसी बैंक या अन्य फाइनेंसियल संस्था से लोन करवाते हैं तो आपको नौ फीसदी ब्यान देना पउ़ेगा। यदि आप सात साल का लोन करवाते हैं तो आपको हर महीने 20 हजार 164 रुपये की ईएमआई चुकानी पड़ेगी।
चार लाख 40 हजार रुपये लगेंगे ब्याज
सात साल तक आप लगातार इस गाड़ी के लिए 20 हजार 164 रुपये की ईएमआई चुकाते हैं तो आपको पूरे साल साल में लगभग चार लाख 40 हजार रुपये का ब्याज देना पड़ेगा। किस्म चुकाने के बाद यह गाड़ी आपको लगभग 21 लाख 93 हजार रुपये में पड़ेगी।