January 23, 2025

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस में घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे पर सोनिया गांधी को गलत जानकारी देने का आरोप

mallikarjun_kharge_sonia_gandhi

महाराष्ट्र,31 दिसंबर (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के अगले दिन कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है। मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिलने के बाद 6 नेता खफा बताए जा रहे हैं। ये नेता खासतौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे से नाराज हैं। आरोप है कि खड़गे ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को गलत जानकारी दी।

कैबिनेट में ऐसे नेताओं तो जगह दे दी गई है, जिन्होंने चुनाव के दौरान Congress विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया। अब ये नेता दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। ये नेता प्रदेश नेतृत्व के सामने पहले ही अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं।

जो नेता नाराज बताए जा रहे हैं, उनमें नाम हैं – पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, नसीम खान, प्रणीति शिंदे, अमीन पटेल और संग्राम थोराट। बता दें, महाराष्ट्र में भारी जद्दोजहद के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनी है। उद्धव सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार सोमवार को हुआ। इसमें शिवसेना के 12, एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 10 मंत्रियों ने शपथ ली।
कांग्रेस की ओर से जिन 10 विधायकों मंत्री पद दिया गया, उनमें शामिल हैं – अशोक चव्हाण, केसी पाडवी, विजय वादीतिवार, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम।

You may have missed