February 5, 2025

रतलाम मंडल से होकर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्‍त

train

रतलाम,05 फरवरी (इ खबर टुडे)। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर विश्‍वामित्री-बलिया के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09139/09140 विश्‍वामित्री-बलिया-विश्‍वामित्री महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।

गाड़ी संख्या 09139 विश्वामित्री – बलिया महाकुंभ स्पेशल 22 फ़रवरी 2025 शनिवार को 08:35 बजे विश्वामित्री से चल कर रतलाम मंडल के दाहोद (12:12/12:14), रतलाम(13:35/13:45), नागदा(14:38/14:40), उज्जैन(15:55/16:05) एवं शुजालपुर (17:58/18:00) बजे होती हुई अगले दिन 20:30 बजे बलिया पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल 23 फ़रवरी 2025 रविवार को 23:30 बजे बलिया से चल कर रतलाम मंडल के शुजालपुर( 01:27/01:29, सोमवार), उज्जैन(03:40/03:50), नागदा (04:40/04:42), रतलाम (05:20/05:30), दाहोद (07:01/07:03) होती हुई सोमवार को 10:05 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी ।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार एवं गाजीपुर सिटी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिेंग 06 फरवरी, 2025 से रेलवे के सभी आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्‍यम से की जा सकेगी।

वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 28 फरवरी तक निरस्‍त
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान अतिरिक्‍त ट्रेनों के संचालन के मद्देनजर अतिरिक्‍त रेक की आवश्‍यकता को देखते हुए वडोदरा से दाहोद के मध्‍य परिचालित की जा रही मेमू ट्रेन को 28 फरवरी, 2025 तक निरस्‍त की जा रही है।

गाड़ी संख्‍या 69233/69234 वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू 06 फरवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed