December 24, 2024

उज्जैन से धार्मिक शहरों के लिए महाकाल लोक एक्सप्रेस-भस्मारती एक्सप्रेस बस चलाई जाएगी

ujjain

उज्जैन,17 जनवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। महाकाल लोक से मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए महाकाल लोक एक्सप्रेस एवं बाबा महाकल की भस्म आरती में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भस्मारती एक्सप्रेस बस चलाई जाएगी।

ये सभी बसें एसी होंगी।उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने मंगलवार को उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए।

महापौर ने अधिकारियों को कहा कि देश-विदेश मे महाकाल लोक की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ब्रांडिंग करने हेतु महाकाल लोक से एसी बसें चलाई जाएगी जो कि नलखेड़ा स्थित बगलामुखी, देवास मे माता टेकरी, ओंकारेश्वर, मंदसौर पशुपतिनाथ इत्यादि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को दर्शन सुविधा मुहैया करवाएगी।

इसके साथ ही बाबा महाकाल की भस्म आरती की लोकप्रियता को देखते हुए रात्रिकालीन भस्मारती एक्सप्रेस बस का भी संचालन होगा। बसों के संचालन हेतु कार्य योजना बनाए जाने हेतु अधिकारियों को कहा गया जो कि वीजीएफ वाइबलिटी गैप फंड के तहत होगा जिसमें सरकार द्वारा रियायत भी मिलती है जिससे सिटी ट्रांसपोर्ट का राजस्व व्यय नही होगा।

श्रद्धालुओं के साथ-साथ यात्रियों को भी एक महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । साथ ही इंदौर के लिए हर घंटे बसों का संचालन होगा । उज्जैन शहर अब देश विदेश में धार्मिक शहर के रूप में विश्व विख्यात हो रहा है यहां प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं बसों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी, साथ की श्रद्धालुओं के उज्जैन आगमन पर उज्जैन शहर के अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन हेतु इलेक्ट्रिक बाइक, साइकिल एवं ई-रिक्शा की सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिल सकेगी ऐसे प्रस्ताव भी तैयार कर उसे धरातल पर लाया जाएं।

इसके साथ ही उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में पुरानी सीएनजी बसों की नीलामी पर चर्चा की गई साथ ही एसी बसों के संचालन के लिए वीजीएफ (वाइबलिटी गैप फंड) के तहत टेंडर निकाले जाने के लिए सहमति बनी। जिसमें बसों के संचालन के लिए उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का राजस्व व्यय नही होगा साथ ही बसों पर जो विज्ञापन किए जाएंगे उससे राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds