November 23, 2024

corona/मध्य प्रदेश परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पाजिटिव

सागर,01 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को कोरोना पाजिटिव आए हैं। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद ही वह भोपाल के चिरायु हो अस्पताल में भर्ती होने रवाना हो गए हैं। वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। मंत्री राजपूत ने इंटरनेट मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने बुधवार को कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

राजपूत ने कहा कि पहले कोरोना महामारी के समय सर्दी खांसी आदि लक्षण दिखाई देते थे, लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं है फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोग बीएमसी में या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जांच कराएं एवं स्वस्थ रहने के लिए सभी मास्क जरूर पहनें। उन्होंने संपर्क में आने वालो को टेस्ट कराने की सलाह दी।

रिपोर्ट आने के बाद मंत्री राजपूत भोपाल चिरायु अस्पताल में इलाज कराने के लिए रवाना हो गए हैं। मंत्री के पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों में भय का माहौल है। राजपूत लगातार राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे।

मास्क से करते थे परहेज
मंत्री राजपूत सुरखी की विधानसभा में हुए उपचुनाव के समय से अक्सर ही बिना मास्क के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। हालांकि कभी-कभी वह मास्क में भी नजर आते रहे है। कुछ माह पहले उनके पीए व भाई भी कोरोना पाजिटिव आए चुके हैं।

You may have missed