मध्य प्रदेशरतलाम

मेडिकल उपकरण का हब बनेगा मध्यप्रदेश, साउथ कोरिया कंपनी करेगी निवेश

मध्यप्रदेश निवेश के नाम पर नए आयाम छू रहा हैं। मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास से मध्यप्रदेश जल्द ही मेडिकल उपकरण व मेडिकल एआई के क्षेत्र में हब बनने वाला हैं। जहां पर देश, विदेश की कंपनियों की नजर हैं। इसी कड़ी में साउथ कोरियन ज्वाइंट वेंचर ग्रुप मेडिकल उपकरणों, मेडिकल एआई, नैनो टेक्नोलॉजी, बायो पॉलीमर और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करेगा।

साउथ कोरियन ज्वाइंट वेंचर ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिला। जहां पर मध्यप्रदेश के बेहतर निवेश के माहौल को देखते हुए यहां पर निवेश करने की इच्छा जाहिर की हैं। जहां पर साउथ कोरिया कंपनी के प्रतिनिधियों ने यहां पर निवेश करने की संभावनाओं को तलाश।

जहां पर कंपनी की तरफ से मेडिकल उपकरण व आधुनिकता के दौरान मेडिकल एआई को तैयार करने की योजना बनाई और यहां पर संभावनाओं को तलाश किया। जहां पर मुख्यमंत्री ने विदेश कंपनी के इस आफर को स्वीकार किया और कंपनी को यहां पर निवेश करने के लिए आमंत्रित किया हैं। ताकि यहां पर रोजगार के संभावनाएं बढ़ सके और मध्यप्रदेश का विकास हो सके।

साउथ कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि उनका समूह उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में शोध और निर्माण पर केंद्रित इकाई स्थापना की दिशा में पहल कर रहा है। इस इकाई में यूरिन परीक्षण से कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के लिए किट निर्मित करने की योजना हैं। इससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान कर तत्काल इलाज आरंभ करने में मदद मिलेगी।

समूह प्रदेश में एविएशन सेमीकंडक्टर आदि क्षेत्र में भी निवेश का इच्छुक है। इसके साथ ही समूह ने कौशल उन्नयन के लिए तकनीक और विशेषज्ञता साझा करने में भी रुचि दिखाई। जहां पर सरकार की तरफ से भी कंपनी को यहां पर निवेश करने के लिए आमंत्रित किया हैं। साउथ कोरिया कंपनी की तरफ से डा वुंग कवांग यांग, डॉ. युंगहून लिम, डॉ. सिओक किम, जोंग शिओल जंग, जेली शिओन, वू सिओक शुंग तथा राजेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

Back to top button