December 25, 2024

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ रतलाम ने स्थापना दिवस मनाया

IMG-20241006-WA0034

रतलाम, 06अक्टूबर (इ खबर टुडे)। म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का 47 वॉ स्थापना आज रविवार को आनन्द कालोनी स्थित नुतन प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ रतलाम के जिला सचिव अनिल मेहता ने बताया की 06अक्टूबर 1978 को प्रसिद्ध श्रमिक नेता एवं राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों की जायज मांगों को सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करता है और उन्हें मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करता है।अनेक कर्मचारी हितैषी कार्य संघ करता रहा है,और निरंतर प्रयत्नशील है।

स्थापना दिवस भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे तथा मांगीलाल पंडित,भँवरलाल चौधरी व नरेंद्र ठाकुर के विशेष आतिथ्य तथा प्रमोद पाठक कि अध्यक्षता में मनाया गया।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी कि तस्वीर पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश जोशी द्वारा कर स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात संघ के समस्त पदाधिकारी अशोक शर्मा, डॉ रविन्द्र उपाध्याय, डॉ रमेश कटारा,डॉ राकेश राज शर्मा रमेश चन्द्र भाटी, बाबूलाल लक्षकार, मुकेश चावडा, जगदीश परिहार, दिनेश रांगोठा, मुकेश रावल,शंकर लाल परमार, अनिल तलोदीया, कमलेश सेन, कन्हैयालाल गुजराती, पुष्पा दंडिग, अनिता धौलपुरिया द्वारा बारी बारी से कार्यक्रम मुख्यअतिथि विशेषअतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्ष का स्वागत किया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संघ की गतिविधि विचार धारा संघ के विस्तार पर विशेष विचार चर्चा कि गई व राष्ट्रीयता कि भावना से पोषित कर्मचारियों को देश हित मे ऐसे कर्मचारी संगठन के साथ जुडने का अनुरोध किया गया व एक मंच पर लाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश राज शर्मा द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन जगदीश परिहार द्वारा किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds