January 7, 2025

रतलाम / मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू गहलोत उज्जैन एवं सचिव ओम प्रकाश त्रिवेदी रतलाम निर्विरोध निर्वाचित किये गए

club

रतलाम,06 जनवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के द्वारा बीते रविवार को रतलाम में होटल मिडवे ट्रेड सालाखेड़ी पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुए। जिसके अंतर्गत भोपाल, उज्जैन ,खाचरोद, इंदौर, खंडवा, खतरपुर, बदनावर, रतलाम, मंदसौर, देपालपुर, साहित काई जिलों से 50 से अधिक पदाधिकारी मौजूद हुए।

रतलाम जिला मलखंब एसोसिएशन के द्वारा सभी की अगवाई किया गया। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं सर्व सम्मति से विभिन्न पदों के लिए अध्यक्ष- सोनू गहलोत उज्जैन, उपाध्यक्ष- दयाराम पटेल खंडवा, सचिव- ओम प्रकाश त्रिवेदी रतलाम, सहसचिव- मोहनलाल बंबोरिया खाचरोद, कोषाध्यक्ष- प्रहलाद शर्मा खाचरोद, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप जैन उज्जैन एवं भारत बांधेवाल भोपाल को निर्विरोध चुना गया। समस्त चुने गए पदाधिकारी का सम्मान जितेंद्र धूलिया, राजेंद्र शर्मा, लीलाधर कहार, सिद्धू पहलवान, आदि ने सम्मान किया व आभार कुलदीप त्रिवेदी ने माना।

You may have missed