Madhya Pradesh budget 2025: लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना, स्कूल, कॉलेज सहित जाने मध्य प्रदेश को बजट में क्या-क्या मिला

Madhya Pradesh budget 2025
लाड़ली बहना के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे।
खाद्यान्न योजना के लिए 7132 करोड़ रुपए का प्रावधान।आगामी 5 वर्ष में उद्योगों को लगभग 30 हजार करोड़ के इंसेंटिव दिए जाएंगे।,श्रम विभाग के लिए 1808 करोड़ रुपए का प्रावधान।
आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रावधान।
जनजातीय विद्यार्थियों के लिए 23 हजार प्राथमिक स्कूल, 6800 माध्यमिक स्कूल, 1100 हाई स्कूल, 900 उच्चतर माध्यमिक स्कूल, 1078 आश्रम, 1032 सीनियर छात्रावास, 210 उत्कृष्ण सीनियर छात्रावास, 197 जूनियर छात्रावास, 154 महा विद्यालय छात्रावास, 81 कन्या शिक्षा परिसर, 8 आदर्श विद्यालय बनेंगे।
विशेष पिछड़ी जातियों के लिए 53 हजार से ज्यादा आवास बनाए जा चुके हैं। 22 नए छात्रावास बनाए जाएंगे।
बैगा, भारिया को कुपोषण से मुक्ति आहार अनुदान के तहत 2.20 लाख महिलाओं के खातों में 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
प्रसूति चिकित्सा, विवाह और अंत्येष्टि सहायता के अंतर्गत लगभग 3,917 करोड़ के हितलाभ दिए गए।,अनुसूचित जाति के अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए 25 करोड़ का प्रावधान।,पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के लिए एक हजार 86 करोड़ का प्रावधान।,प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इनसे 3 लाख से अधिक रोजगार मिलेंगे।,गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा। राज्य स्तरीय बीमा समिति का गन करेंगे।
हमारी सरकार काम लगातार, फैसले असरदार पर आगे बढ़ रही है।,विकसित मप्र, वर्ष 2047 तक सकल घरेलू उत्पाद 250 लाख करोड़ तक पहुंचाना।,सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर देश में सबसे ज्यादा है। पिछले 22 साल में 17 गुना की बढ़ोतरी हुई है।,वार्षिक आय 22 लाख 33 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य।,2024 की तुलना में बजट में 15% तक की वृद्धि प्रस्तावित है।,सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर देश में सबसे ज्यादा है। पिछले 22 साल में 17 गुना की बढ़ोतरी हुई है।,मध्य प्रदेश बजट 2025 में यह रही बड़ी घोषणाछोटे शहरों में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पर 20 करोड़ तक की सब्सिडी ।
भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का ऐलान हो सकता है।,खादी विकास के लिए तीन नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ।,इंदौर, उज्जैन और रीवा में नए आईटी पार्क।,PMAY 2.0 और जनमन योजना में 6 लाख से अधिक मकान।,आदिवासी गांवों में 100 प्रतिशत सेफ ड्रिंकिंग वाटर अभियान।,अत्याधुनिक बिजली सब स्टेशन और किसानों के लिए ऊर्जा पंप।सभी 55 जिलों में खेल स्टेडियम।,प्रदेश में 22 नए आईटीआई इंस्टीट्यूट।,बड़े शहरों में आधुनिक गौशालाओं का निर्माण।,सभी 313 विकासखंडों में मॉडल ग्राम योजना।,हर संभाग में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।,हर पंचायत में पीपुल वेलफेयर कम्युनिटी क्लब।