ब्रेकिंग न्यूज़शहर-राज्य

यूपी वाले ध्यान दे! अब इतने दिन तक बंद रहेगा लखनऊ एयरपोर्ट का रनवे, यात्रियों को होगी परेशानी

Lucknow Airport : अगर आप यूपी से हवाई यात्रा करना चाहते है तो आपके लिए यह खबर काफी अहम होने वाली है। बता दे की प्रदेश की राजधानी में अब हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊ एयरपोर्ट से घटी फ्लाइट्स की संख्या
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की संख्या में कटौती की गई है। वर्तमान में यहां औसतन 155 फ्लाइट्स संचालित होती हैं, लेकिन नए शेड्यूल आने के बाद इनकी संख्या घटकर 118 रह गई हैं। इसके अलावा, कुछ फ्लाइट्स ऐसी भी हैं जो सप्ताह में केवल दो या तीन दिन ही संचालित होती हैं।

ये है वजह
अधिक जानकारी के लिए बता दे की रनवे को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए ‘नोटम’ (नोटिस टू एयरमैन) लेना जरुरी होता है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद इसे मंजूरी मिल गई है।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इस अवधि में विमानों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी और एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी दोपहर की उड़ानों को रीशेड्यूल कर दिया है। हालांकि लखनऊ एयरपोर्ट पर यह मरम्त कार्य पूरा हो जानें के बाद यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिलने वाली है।

भविष्य में सफर होगा और भी आसान
बता दे की लखनऊ एयरपोर्ट पर कई काम किये जानें है जिसके बाद यात्रियों को भविष्य में लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

रनवे के पास समानांतर टैक्सी वे का निर्माण किया जाएगा, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में कम समय लगेगा। इसके अलावा, मरम्मत कार्य के बाद एयरपोर्ट से कई अन्य राज्यों के बिच भी कनेक्टिविटी बढने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button