May 8, 2024

LPG ग्राहकों को बड़ी राहत, 1 अप्रैल से घट जाएंगे रसोई गैस के दाम

नई दिल्ली,31मार्च (इ खबरटुडे)। अप्रैल का महीना जनता के लिए बड़ी खुशखबरी और राहत लेकर आ रहा है। पहली अप्रैल से रसोई गैस सिलेंडर सस्‍ता होगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड IOCL ने स्‍वयं यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ANI ने IOCL के हवाले से बताया है कि 1 अप्रैल से सिलेंडर के दाम 10 रुपए कम हो जाएंगे। इन दिनों गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों से लगातार गैस महंगी होती जा रही है और सब्सिडी भी नहीं आ रही है, ऐसे में लोग परेशान थे। अब गैस की कीमतों में कटौती की खबर से कुछ राहत मिलेगी। रसोई गैस सिलेंडर के दाम मार्च महीने में इंडेन (Indane) के 14.2 किलो के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये, मुंबई में 819 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये रही है। इंडेन के 19 किलो के सिलेंडर की कीमत मार्च महीने में दिल्ली में 1614 रुपये, कोलकाता में 1681.50 रुपये, मुंबई में 1563.50 रुपये और चेन्नई में 1730.50 रुपये रही है।

आईओसीएल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘नवंबर, 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। भारत क्रूड ऑयल के मामले में आयात पर अधिक निर्भर है और कीमतें बाजर के साथ जुड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी का नतीजा पेट्रोलियम उत्पादों की घरेलू कीमतों में बढ़ोत्तरी के रूप में सामने आता है।

आईओसीएल ने कहा कि तेल कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 60 पैसे और 61 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। आईओसीएल ने कहा कि दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाकर 819 रुपये प्रति सिलेंडर से 809 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है। नई दर एक अप्रैल, 2021 से प्रभावी हो जाएगी। कीमत में यह कमी दूसरे शहरों में भी होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds