January 24, 2025

LPG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, धमाके के बाद लगी आग

lpg_cylinder_blast

शिवपुरी 08 नवम्बर(इ खबरटुडे)। करैरा-भितरवार रोड पर बरौआ गांव के पास मंगलवार सुबह 5 बजे एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। पटने के बाद उसमें रखे सिलेंडर फटने लगे और उसमें आग लग गई। सिलेंडर फटने की तेज आवाज से करही, सीहौर गांवों में दीवारें, खिड़कियां हिल गई।

घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। भितरवार, करेरा सहित कई और दमकल मौके पर पहुंचाई गई। एसडीएम सीबी प्रसार के अनुसार ट्रक पलटने से आग लगी। इसके बाद सिलेंडर फटने लगे।

घबरा गए थे ग्रामीण
अल सुबह अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण घबरा गए थे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जो देखा उससे वे और भी भयभीत हो गए। गैस सिलेंडरों में आग लगी थी, जिससे और भी धमाके होने की आशंका थी। इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, वहां बस सिलेंडर ही बचे हैं।

You may have missed