May 18, 2024

development Authority/रतलाम विकास प्राधिकरण की परशुराम विहार योजना में भवन क्रमांकों का लॉटरी द्वारा चयन

रतलाम,29 जून(इ खबरटुडे)।रतलाम विकास प्राधिकरण की श्री परशुराम विहार योजना में निर्मित आवासीय भवनों के पंजीकृत हितग्राहियों हेतु भवन क्रमांकों का मंगलवार को अपरान्ह लॉटरी द्वारा चयन किया गया। उपस्थित हितग्राहियों ने लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेते हुए नाम तथा भवन क्रमांकों की पृथक -पृथक पर्चियां निकालकर भवन क्रमांकों का चयन किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, एस.डी.एम.(सिटी) अभिषेक गहलोत, एस.डी.ओ.लोक निर्माण विभाग पी.के. रॉय सहित हितग्राहीगण उपस्थित थे ।

प्राधिकरण ने उक्त योजना में ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी ( क्षेत्रफल 32.40 वर्ग मीटर) के 14, एल -1 श्रेणी( क्षेत्रफल 72.00 वर्ग मीटर) के 5 तथा (एल- 2 ) श्रेणी( क्षेत्रफल 90 वर्ग मीटर) के 3 आवासीय भवनों का निर्माण किया है। उक्त भवनों हेतु पंजीकृत 21 हितग्राहियों में से पूर्ण भुगतान कर चुके 19 हितग्राहियों के भवन क्रमांकों का आज लॉटरी द्वारा निर्धारण हुआ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिड़े ने इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भवन क्रमांक चयन के उपरांत अब भवन आवंटन की आगामी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएगी। योजना के हितग्राहियों ने भवन क्रमांक चयन की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए हर्ष जताया। इस अवसर पर रतलाम विकास प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds