January 23, 2025

श्रावण सोमवार की चौथी सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर ने भक्तों को श्री उमा-महेश स्वरुप में दर्शन दिए

mkal sawari1

उज्जैन,31 जुलाई (इ खबर टुडे)। श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम सोमवार अधिकमास में चौथी सवारी निकाली गई । श्री महाकालेश्वर भगवान चतुर्थ सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश के स्वरूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मार्ग के दोनों और लगे बेरिकेड्स के बीच में सवारी निकाली गई। इस दौरान सवारी का इंतजार कर रहे बेरिकेड्स के पीछे खडे श्रद्धालुओं ने पालकी के सामने आने पर दोनों हाथ उठाकर जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ भगवान का अभिवादन किया।

प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में माखन सिंह चौहान केबिनेट मंत्री व अध्यक्ष मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के साथ संत एवं जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों ने सभामंडप में भगवान श्री चन्‍द्रमोलेश्‍वर का पूजन-अर्चन किया । पूजन शासकीय पुजारी पं. घनश्‍याम शर्मा ने संपन्‍न कराया। इसके उपरांत सभी गणमान्यजनों ने पालकी को कंधा देकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया।

कहारों के कांधों पर पालकी जैसे ही मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची वहां सशस्‍त्र पुलिस बल के जवानों ने पालकी में विराजित भगवान को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया गया।उसके पश्चात सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई परंपरागत मार्ग से रामघाट पहुची । यहां पर क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया।इसी दौरान शिप्रा तट के दुसरी और से शैव संप्रदाय के श्री पंचायती दशनाम जूना अखाड़ा की और से वहीं से भगवान की आरती पूरे वैभव के साथ की गई।

इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यीनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। श्री सिंधिया देव स्थान ट्रस्ट के श्री गोपाल मंदिर के समक्ष सवारी के पहुचने पर रियासतकालीन पूजन आरती मंदिर के पूजारियों ने की।मंदिर समिति ने देश विदेश में रहने वाले भगवान के भक्तों के लिए सवारी का लाईव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी किया ।

You may have missed